हमीरपुर, सितम्बर 17 -- हमीरपुर। जेल में पति अनिल की हत्या के बाद टूटी पत्नी पूजा की भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मोबाइल पर वार्ता कराई। इस दौरान पूजा ने पति की मौत की पूरी दास्तान सुनाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। डिप्टी सीएम ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया और पति की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुई मौत के प्रति शोक संवेदना भी जताई। बड़े बेटे को हादसे ने छीना, छोटे को जेल में बर्बरता ने तीन साल में दूसरे पुत्र की मौत से टूट गया बूढ़ा पिता हमीरपुर। दिल्ली में रहकर मजदूरी करने वाले श्रीकृष्ण को तीन साल में दूसरे जवान पुत्र की मौत के गम से दोचार होना पड़ा। बड़े पुत्र श्याम सुंदर की तीन साल पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी श्रीकृष्ण उठाए थे। इधर, छोटे पुत्र अनिल कुमार की जेल ...