हमीरपुर, सितम्बर 17 -- हमीरपुर, संवाददाता। सोमवार की रात भर अनिल के घर मातमपुर्सी होती रही। पत्नी पूजा और दो बच्चों का बुरा हाल रहा। रो-रोकर पूजा की आंखों के आंसू भी सूख गए। सांत्वना देने के लिए रात में ही भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक मृतक के घर पहुंच गए। परिजनों से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। रात में घर के बाहर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस-प्रशासन शव का अंतिम संस्कार कराने की मिन्न्तें करता रहा, लेकिन पत्नी पूजा ने साफ कह दिया जब तक रिपोर्ट नहीं दर्ज होगी, तब तक मिट्टी नहीं उठने देगी। अंत में रिपोर्ट दर्ज हुई तब शव का अंतिम संस्कार हुआ। मंगलवार सुबह आठ बजे मृतक बंदी अनिल का शव परिजनों को सौंपने को लेकर पांच घंटे तक प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि परिजनों की मान-मनौव्वल करते रहे। इस दौरान खुले में वार्ता के बाद बंद कमरे में भी...