लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- ढाबा संचालक पर हमले का आरोपी अर्पण शुक्ला जेल में एक सिपाही पर उलझ गया। सिपाही ने उसकी पिटाई कर दी। जिसमें उसके मुंह पर हल्की चोट आई है। जेल अधीक्षक ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। अर्पण शुक्ला को जेल के अस्पताल में भी दिखवाया गया है। राजापुर चौकी के पास ढाबा चलाने वाले वीरेंद्र विश्वकर्मा पर आवास विकास निवासी अपर्ण शुक्ला, रोहित शर्मा और सुंदरपुरम निवासी देव जुनेजा ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया था। आरोपियों ने ढाबा संचालक के सिर पर तमंचे की बट से हमला किया। जिसमें वह लहूलुहान हो गया। घायल ने आरोप लगाया कि रंगदारी न देने पर उसके ऊपर हमला किया। पुलिस ने केस दर्ज कर अर्पण शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की शाम उसे जेल भेजा गया। बताया जाता है कि जेल के अंदर तलाशी के दौरान वह जेल के सिपाही राम प्रताप से उलझ...