मुजफ्फरपुर, मई 24 -- जेल में जातीय भेदभाव का नहीं मिला साक्ष्य, सुप्रीम कोर्ट को भेजी रिपोर्ट जेल में जातीय भेदभाव का नहीं मिला साक्ष्य, सुप्रीम कोर्ट को भेजी रिपोर्ट मुजफ्फरपुर, हिप्र। जेल में जातीय भेदभाव की जांच करने गई टीम को इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह जांच की गई थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जयश्री कुमारी के नेतृत्व में इसकी जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों को शामिल किया गया था। यह विशेष टीम बुधवार को जेल में जाकर बंदियों से इस संबंध में पूछताछ की थी और अन्य स्रोतों से इसकी जानकारी ली थी। टीम के समक्ष किसी ने भी जेल के अंदर जातीय आधार पर भेदभाव किए जाने की शिकायत टीम से नहीं की थी। इसकी जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भेजी गई है। सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में...