धनबाद, मार्च 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन सोमवार की आधी रात को धनबाद जेल पहुंचे। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में जेल का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। कुख्यात प्रिंस खान के भाई बंटी खान और गोडविन खान के वार्ड से जांच टीम ने तीन मोबाइल, एक ईयरफोन तथा एक चार्जर बरामद किया। जेल में मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया। प्रिंस के भाइयों के अलावा गैंग्स ऑफ वासेपुर के सभी गुर्गों के वार्ड की सघन जांच हुई। अन्य कुख्यात बंदियों के भी वार्ड और सेल खंगाले गए। डीसी और एसएसपी ने जेल से निकलने के बाद मीडिया के समक्ष मोबाइल मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज होगी। धनबाद जेल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की सूचना पुलिस को पूर्व से मिल रही थी। इसे देखते हुए पुलिस ने जेल के अंदर गुप्तच...