गोरखपुर, मार्च 26 -- गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बुधवार को जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में जिला कारागार में बंदियों के अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास सिंह ने किया। शिविर में बंदियों के मध्य चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेताओं के प्रमाणपत्र भी दिया गया। साथ ही साथ अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित लोगों को उक्त विषय पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 15100 के बारे में भी बताया कि इस नम्बर पर कॉल कर तत्काल सहायता व जानकारी प्राप्त कर सकते है या एलएसएमएस पोर्टल के माध्यम से भी आप अप...