शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जेल के सभी बंदियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। जेल चार बंदियों में से तीन बंदी प्रथम श्रेणी में एवं एक बंदी द्वितीय श्रेणी में पास हुआ। बंदी दानिश खान हाईस्कूल की परीक्षा में 74 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी पास की। बंदी दलबीर ने हाईस्कूल परीक्षा 71 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में पास की। बंदी धर्मेंद्र ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। बंदी अजीत सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 45 फीसदी अंकों से परीक्षा पास की। तीन बंदी जिन्होंने जेल में रहते हुए फॉर्म भरा था, वह परीक्षा होने के पहले जेल से रिहा हो गए थे। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के आने के बाद बदले हुए माहौल में बंदी लगातार नए-नए कार्य कर रहे हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र में भी नए...