लखनऊ, सितम्बर 1 -- जेल में गंभीर रोग से जूझ रहे बंदियों के लिए अच्छी खबर है। इन बंदियों की रिहाई अब और आसान होने वाली है। सीएम योगी ने इसको लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक में गंभीर बीमारी से पीड़ित कैदियों की समयपूर्व रिहाई से संबंधित नियमों को और अधिक सरल, स्पष्ट एवं मानवीय दृष्टिकोंण से परिभाषित करने की जरूरत पर जोर दिया है। कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाओं की समीक्षा बैठक में सोमवार को योगी ने कहा कि उच्च्तम न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रदेश की नीति को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि पात्र बंदियों की रिहाई स्वतः विचाराधीन होनी चाहिए और इसके लिए उन्हें अलग से आवेदन न करना पड़े। एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्राण...