मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जेल में सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड जवान प्रतिबंधित वस्तुओं को जेल के अंदर पहुंचाते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बीते पांच जून को जेल में तैनात होमगार्ड जवान रोहित कुमार सहनी को 146 ग्राम खैनी ले जाते पकड़ा गया था। इसको लेकर जेल उपाधीक्षक ने रोहित के खिलाफ मिठनपुरा थाने में केस दर्ज कराया है। जेल उपाधीक्षक ने पुलिस को बताया है कि रामपुरहरि थाना के धर्मपुर निवासी होमगार्ड जवान रोहित कुमार सहनी की जेल में ड्यूटी लगी है। बीते पांच जून को जेल के अस्पताल कार्य के लिए रोहित सहनी गया था। जेल में लौटते समय उसकी गेट पर तलाशी ली गई तो नौ पुड़िया खैनी (146 ग्राम) बरामद हुआ। जेल में खैनी ले जाना प्रतिबंधित वस्तु में शामिल है। मिठनपुरा थानेदार जन्मेजय कुमार ने बताया कि जेल बंदी एक्ट के तहत के...