नई दिल्ली, जून 14 -- यूपी की एक जेल में कैदी की मौत के बाद हड़कंप मच गया। कैदी को मिर्गी का दौरा पड़ा था और इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने परिजनों को जानकरी दी। बताया जा रहा है कि विचाराधीन कैदी की मिर्गी का दौड़ा पड़ने के बाद मौत हुई। युवक शाहजहांपुर के कलान के महानंद नगला का रहने वाला है। युवक का नाम मुकेश बताया जा रहा है जो बदांयू जेल में सजा काट रहा था। मुकेश 14 दिसंबर 2018 से बदायूं की जिला जेल में बंद था। उसे पहले भी मिर्गी के दौरे पड़े हैं। मुकेश को शनिवार को भी दौरा पड़ा जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जानाकरी के अनुसार पास्को एक्ट में मुकेश को 20 साल की सजा हुई थी। इसके अलावा अन्य मुकदमों में भी मुकेश शामिल था। मुकेश पुत्र सौदान सिंह मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त था। इसी कारण उसकी मौत हुई। मुकेश की मौत के बाद जेल मे...