नैनीताल, अप्रैल 21 -- नैनीताल। जिला कारागार में एक कैदी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रबंधन की ओर से कैदी को बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया। जहां कैदी को उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया। जेलर एसएस ह्यांकी ने बताया कि कैदी एनडीपीएस एक्ट में तीन माह से जेल में सजा काट रहा है। पेट दर्द की शिकायत पर कैदी को बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया है। सर्जन डॉ. वीके मिश्रा ने बताया कि मरीज के पेट में सूजन की वजह से पेट दर्द की शिकायत है। उपचार के बाद भी मरीज को आराम नहीं मिला। मरीज को फिलहाल आईसीयू में भर्ती किया है। जरूरत पड़ने पर रेफर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...