रामपुर, नवम्बर 25 -- जिला कारागार में कैदियों-बंदियों की मानसिक सेहत को दुरुस्त रखने का इंतजाम किया जा रहा है। बंदी दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम कम्युनिटी रेडियो परवाज का प्रसारण सुनेंगे। इस पर दिसंबर माह से प्रेरणादायी संदेश सुनाए जाने लगेंगे। परवाज कम्युनिटी रेडियो एयर एफएम की फ्रिक्वेंसी पर बंदियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का प्रसारण होता है। यह बंदियों को ध्यान में रखकर ही शासन की तरफ से शुरू किया गया है। परवाज कार्यक्रम के जरिये पसंदीदा गीत सुनाए जाने के साथ देश-दुनिया में क्या कुछ हो रहा है यह भी बताया जाता है। जिला कारागार में फ्रिक्वेंसी कैचिंग बढ़ाने के लिए एक यंत्र और लगाया गया है। शासन की तरफ से अब अपराधियों को दंड देने की जगह सुधारकर उनको मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत मानसिक सेहत दुरुस्त रखने और तना...