फरीदाबाद, जून 11 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने दीवारों के भीतर न्याय कैदियों को उनके विधिक अधिकारों से सशक्त बनाना अभियान के तहत जिला जेल नीमका में जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य जांच और योग सत्र का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव रीतू यादव के निर्देशन में आयोजित हुआ। उन्होंने कैदियों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39ए के तहत मुफ्त विधिक सहायता, मौलिक अधिकारों और योग के लाभों की जानकारी दी। जिला विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता प्रमुख रविंदर गुप्ता ने ज़मानत, परोल, फरलो और रिहाई से जुड़े नियम बताए। सहायक अधिवक्ता स्वप्निल गर्ग ने सरकारी पुनर्वास योजनाओं की जानकारी दी। रीतू यादव ने बताया कि जेल में विधिक सहायता क्लिनिक में एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जिससे कैदी अपने अधिकारों के प्र...