लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के जिला महामारी इकाई के तत्वाधान में शनिवार को मंडल कारा में बंद कैदियों के बीच लेबर बीमारी से संबंधित बचाव के लिए जिला महामारी पदाधिकारी डॉ जूली के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी महिला एवं पुरुष कैदी को लवर से संबंधित होने वाली बीमारी के कारण बचाव वह बीमारी के बाद इलाज के बारे में बारीकी से बताया गया। दो जूली ने बताया के सदर अस्पताल के चिकित्सक सद्दाम हुसैन ने कैदियों को लीवर में इन्फेक्शन के कारण, बचाव व इलाज की विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि सभी कैदियों का हेपेटाइटिस बी और सी का जांच भी मेडिकल कैंप के सहयोग से किया जाएगा। एक सप्ताह के दौरान जेल में बंद सभी कैदी का बारी-बारी से हेपेटाइटिस बी एवं सी का जांच होगा। जूली ने बताया कि ...