गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डासना जेल में बुधवार देर रात एक किन्नर के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नंदग्राम नई बस्ती निवासी 24 वर्षीय किन्नर राहुल उर्फ परी हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था। नंदग्राम पुलिस ने 16 मई 2025 को उसे डासना जेल में निरुद्ध किया था। मां बबीता मंडल ने आरोप लगाया कि उनके बेटे राहुल उर्फ परी को कोर्ट से जमानत मिल चुकी थी और जमानतदारों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने में कुछ ही दिन बचे थे। वह जल्द ही जेल से बाहर आने वाला था। बबीता ने कहा कि बुधवार को वकील उनके बेटे से मिलकर आए थे, तब वह पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य था। पुलिस ओर प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। बबीता ने जेल प्रशासन द्वारा बीमार होने की बात को भी सिरे से खारिज किया और ब...