इस्लामाबाद, सितम्बर 14 -- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का मामला अब संयुक्त राष्ट्र (UN) तक पहुंच गया है। जियो टीवी के अनुसार, इमरान खान का प्रतिनिधित्व करने वाली अंतरराष्ट्रीय कानूनी टीम ने उनकी हिरासत के दौरान हो रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों का हवाला देते हुए यातना पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत के समक्ष अपील दायर की है। यह अपील पर्सियस स्ट्रैटेजीज द्वारा खान के कानूनी प्रतिनिधियों की ओर से प्रस्तुत की गई थी, जिसमें 'दुर्व्यवहार के व्यवस्थित पैटर्न' का जिक्र किया गया, जिसमें लंबे समय तक एकांत कारावास, चिकित्सा देखभाल से इनकार, दूषित भोजन, और कानूनी परामर्श व परिवार से मिलने तक सीमित पहुंच शामिल है। इमरान खान की कानूनी टीम ने कहा कि ये परिस्थितियां यातना के विरुद्ध कन्वेंशन (सीएटी) और नागरिक एवं राजनीतिक अधिकारों पर अंतररा...