गढ़वा, जून 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला कारा में रविवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष नलिन कुमार के निर्देश पर रविवार को जेल अदालत, स्वास्थ्य शिविर और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित किया गया था। उसका मुख्य उद्देश्य कैदियों को सशक्त बनाना और उन्हें न्याय दिलाने में मदद करना था। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा सह-कारा अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि जेल में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को अपराधी नहीं माने। अपने बीच से नकारात्मक सोच को हटाकर सकारात्मक सोच पैदा करें। अपराध की दुनिया से निकल कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हों ताकि स्वस्थ समाज के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। शिविर में कैदियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में ज...