गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। डासना जेल में महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की राज्य महिला आयोग की ने तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने सिहानी गेट थाने में चल रहे मिशन शक्ति केंद्र की व्यवस्थाओं को देखकर भी संतुष्टी जताई। निरीक्षण के बाद उन्होंने पुलिस को महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेकर निस्तारण करने को कहा है। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल गुरुवार को पहले सिहानी गेट थाने पहुंची। जहां उन्होंने थाने में बने मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही महिला संबंधी अपराधों की जानकारी ली। इसके अलावा थाने पर रोजाना आने वाली महिला संबंधी शिकायतों के रजिस्टर को देखा और पुलिस से शिकायतों के निस्तारण के बारे में पूछा। आयोग की सदस्य ने केंद्र में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के बारे मे...