लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर में कारागार मुख्यालय में तैनात महिला कर्मी के घर का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े लाखों के जेवर व नकदी पार कर दी। महिला कर्मी का पति काम निपटा कर जब घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। महिला के पति ने केस दर्ज करा दिया है। कुशीरनगर जिले के तमकुहीराज इलाके के लक्ष्मीपुर बाबू व हाल पता छोटा भरवारा गंगोत्री विहार गोमतीनगर निवासी कुमार हेमंत के मुताबिक वह व्यवसाय करते हैं और उनकी पत्नी कारागार मुख्यालय में कर्मचारी हैं। 23 अगस्त की सुबह उनकी पत्नी कार्यालय गई थीं और वह स्वयं घर में ताला लगा कर किसी काम से चले गए। कुछ घंटे बाद वह वापस आए तो उनके घर का ताला टूटा पड़ा था। कमरे व अलमारी के भी लॉक टूटे थे। जब जांच की तो पता चला कि चोरों ने सोने की छह चेन, चार पायल, दो हीरे की अंगूठी आदि लाखों के जेव...