आगरा, जुलाई 9 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन बुधवार को पुलिस पर भड़क गए। एटा जाने से रोकने और आवास पर नजरबंद करने पर आगबबूला हो गए। उन्होंने मौजूद पुलिस अफसरों से कहा कि आए दिन की रोका-टोकी से तंग आ चुके हैं। उनके हाथ-पैर तोड़ दो, जेल भेज दो या गोली मार दो। सारा झंझट ही खत्म हो जाएगा। दरअसल एटा के मारहरा में तीन बार बुद्ध प्रतिमा तोड़ी गई। आरोपियों पर कार्रवाई न होने के विरोध में वहां धरने का आयोजन था। सांसद को बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे एटा निकलना था। पुलिस को खबर लगी तो रात में ही आवास के चारों और सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सुबह आवास को छावनी बना दिया गया। दोनों ओर के प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। कई पुलिस अधिकारी खुद मौके पर पहुंच गए। मौके पर एटा...