कुशीनगर, नवम्बर 30 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गगलवा चयनपट्टी में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिक सिराजुल के परिजनों का एसआईआर फार्म भरकर जमा करने के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर ही कार्रवाई होगी। यह जानकारी कसया के एसडीएम सर्वेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिस भी मतदाता का नाम व फार्म गया है, उसे भरना है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गगलवा में अवैध रूप से रह रहे सेराजुल व उसके दो सहयोगियों को बीते ग्यारह जून को पटहेरवा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे अवैध तरीके से आधार व पैन कार्ड बनाने में जेल भेजा था। सेराजुल का मामला हाइकोर्ट में चल रहा है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गगलवा में करीब 50 वर्षों से अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिक सेराजुल का गगलवा में भरा पूरा परिवार है। उसके दो लड़के, उनकी पत्नी व नाती हैं। चुनाव आयोग क...