सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- कुड़वार, संवाददाता। शुक्रवार की शाम पुलिस चेकिंग के दौरान रोकने के बाद चार पहिया वाहन लेकर भागे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शनिवार को उनके खिलाफ पुलिस ने आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। मामला धम्मौर थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को पुलिस बनकेपुर सरैया मोड़ के पास चेकिंग में थी। तभी एक चार पहिया वाहन में कुछ संदिग्ध लोगों के शक पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन चार पहिया वाहन सवार वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस पीछा करके बन्धुआकला थाना क्षेत्र में वाहन‌ को रोक लिया। उसमें बैठे चार युवकों को वाहन सहित थाने पहुंचाया। चारों युवकों की पहचान जीशान पुत्र शाहिद निवासी अरमान निवासी गभडिया थाना कोतवाली नगर, मिर्जा बिलाल पुत्र मिर्जा फैय्याज निवासी ग्राम उसरा बहादुर थाना कोतवाली नगर, कैफ पुत्र यासीन...