अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में अब कोई भी अपराध होने पर पुलिस अपराधी पर ऐसी कार्रवाई कर रही हैं, जिससे कि वह भविष्य में घटना करने से पहले कई बार सोचे। सासनीगेट क्षेत्र में युवक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को अनोखे अंदाज में जेल भेजा। पहले उसे करीब एक किलोमीटर तक उसी के क्षेत्र में पैदल घुमाते हुए जलील किया। इस दौरान उसने खुद अपने हाथों से कान पकड़ रखे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक और आरोपी को जेल भेज दिया है। बता दें कि जयगंज निवासी हरिओम यादव बीते सोमवार को जयगंज में दुकान पर कोल्डड्रिंग पी रहा था। तभी चार पांच युवकों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक गोली हरिओम के पैर में लगी थी। इस मामले मे...