प्रयागराज, जून 25 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस का भय दिखाकर एक युवक से पचास हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जब खुद को ठगा महसूस किया तो उसने झूंसी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हंडिया निवासी कामिल को 21 जून को एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को शिवम यादव बताया और कहा कि तुम्हारे खिलाफ झूंसी थाने में केस दर्ज है कल तक जेल जाना पड़ेगा। यह सुनकर कामिल डर गया। जब उसने समाधान की गुहार लगाई तो आरोपी ने झूंसी में मिलने की बात कही। कामिल के अनुसार दोनों की झूंसी में मुलाकात हुई जहां शिवम यादव ने जेल न भेजने के एवज में पचास हजार रुपये मांगे। भयभीत कामिल ने यह रकम उसे दे दी। इसके कुछ समय बाद कामिल के मोबाइल पर एक और कॉल आई जिसमें कॉलर का नाम उपनिरीक्षक दीपक सिंह लिखा था। उस कॉल में भी जेल भेजने की धमकी दी गई...