प्रयागराज, मई 1 -- साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। शिवकुटी थाना क्षेत्र की एक युवक को साइबर अपराधियों ने जेल भेजने का डर दिखाकर 56 हजार रुपये ऐंठ लिए। शातिर ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए दोस्त के यूके से बिना परमिशन कार्ड के आने की बात कहते हुए ठगी का शिकार बनाया। शिवकुटी थाना क्षेत्र निवासी ज्योति के तहरीर के अनुसार, उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बोला कि तुम्हारा दोस्त यूके से आ रहा है। उसके पास परमिशन कार्ड नहीं है। परमिशन कार्ड के बिना वह भारत नहीं आ सकता है। इसके बाद शातिर ने 20 हजार रुपये भेजने पर परमिशन कार्ड जारी करने की बात कहकर यूपीआई के माध्यम से जमा कराया। थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से फोन कर सीबीआई अधिकारी बताते हुए जेल भेजने का डर दिखाकर 36 हजार रुपये जमा करा लि...