रुद्रपुर, अप्रैल 9 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी निवासी एक दंपति ने दो लोगों पर उनकी भूमि पर बहुमंजिला इमारत बनाने का झांसा देकर फर्जी दस्तावेज लगाकर रुद्रपुर में भूमि खरीदने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बरेली निवासी आरोपियों से जब दंपति ने फर्जीवाड़े का विरोध किया तो उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं जेल भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उनसे पांच करोड़ रुपये मांगे। तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछौड़ा हाइट्स हल्द्वानी निवासी दीपक तिवारी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके और उनकी पत्नी के नाम पर हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में एक भूखंड है। वर्ष 2017 में बरेली निवासी मुकेश जैन और मयूर जैन हल्द्वानी आए थे। उन्होंने उनकी भूमि पर बहुमंजिला इमारत बना...