लखनऊ, जून 27 -- निजीकरण के विरोध में जेल भरो आंदोलन के ऐलान पर शुरू हुई पावर कॉरपोरेशन और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बीच लड़ाई अब एफआईआर तक आ पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सतर्कता अधिष्ठान ने तीन पदाधिकारियों, जितेंद्र सिंह गुर्जर, जय प्रकाश और चंद्र भूषण उपाध्याय पर एफआईआर दर्ज की है। संघर्ष समिति ने कहा है कि एफआईआर पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल के इशारे पर हुई है। संघर्ष समिति ने डॉ. गोयल पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। 22 जून को हुई महापंचायत में बिजली कर्मचारियों ने पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण का टेंडर जारी होते ही जेल भरो आंदोलन शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही पावर कॉरपोरेशन और संघर्ष समिति में खींचतान चल रही है। संघर्ष समि...