वाराणसी, अगस्त 20 -- वाराणासी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को बिजली कर्मचारियों ने सभी कार्यालयों पर धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने निजीकरण की गतिविधियां तेज होते देख कर्मचारियों को सचेत रहने के लिए कहा है। धरना सभा में आह्वान किया गया कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का टेण्डर होने के बाद अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और सामूहिक जेल भरो आंदोलन के लिए कर्मचारी तैयार रहें। निजीकरण होने के बाद बिजली कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। निजीकरण के बाद लगभग 50 हजार संविदा कर्मियों की छटनी हो जायेगी और लगभग 16 हजार 500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ जायेगी। सभा में अंकुर पाण्डेय, मनोज यादव, रोहित कुमार, योगेंद्र कुम...