प्रयागराज, अगस्त 9 -- सेंट्रल जेल और जिला जेल में कैदियों की दीर्घायु के लिए सैकड़ों बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा। जेल प्रशासन ने भीड़ को देखते मुलाकाती काउंटर की संख्या बढ़ा दी थी। साथ ही उनके लिए राखी, मिठाई और बच्चों के लिए उपहार की व्यवस्था कराई। मीरापुर से आई अंजली ने बताया कि उनके भाई उस मामले की सजा काट रहे जो उन्होंने की ही नहीं। अंजली ने बताया कि दोस्त की मदद करने में उन्हें जेल हो गई। अंजली ने भाई को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इसी तरह होलागढ़ से अपनी मां के साथ पहुंची नैना ने बताया कि वह अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधकर उपहार में दोबारा गलत काम न करने की शपथ दिलाई। सेंट्रल जेल के अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि 207 भाइयों को राखी बांधने के लिए 339 बहनें और 82 बच्चे आए थे। जिनके लिए टेंट लगवाकर मिठाई और रक्षासूत्र, र...