सीतामढ़ी, जून 26 -- शिवहर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने बुधवार को शिवहर मंडल कारा का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल के सभी वार्डो का जायजा लिया। साथ ही कैदियों से बातचीत कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद बंदियों को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी। साथ ही लीगल एंड डिफेंस काउंसिल शिवहर द्वारा विभिन्न कैदियों को जमानत की सुविधा प्रदान की गई इसकी भी जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अभिरक्षा में जेल बंद कैदियों को मुक्त कानूनी सहायता देने का भी प्रावधान है। जिस कैदी को मुफ्त कानूनी सहायता की जरूरत हो हुए संपर्क कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मंडल कारा में पेयजल सुविधा को लेकर नया समरसेवल चापाकल लगाया गया है। वही कैदियों को बेहतर ढंग से भोज...