मुरादाबाद, अक्टूबर 23 -- जिला जेल में गुरुवार को भैया दूज का पर्व उत्साह से मनाया गया। इस दौरान जेल प्रशासन की ओर से जेल में बंद बंदियों से मिलाने के लिए विशेष इंजाम रहे। जेल में बंद भाइयों को तिलक करने के लिए सुबह से ही बहनों की लंबी-लंबी कतारें जेल गेट पर नजर आईं। देर शाम तक 934 महिलाओं ने जेल पहुंच कर भाइयों का तिलक किया। 10 पुरुषों ने भी जेल में बंद अपनी बहनों से तिलक कराया। इस दौरान उनकी आंखों के आंसू भी छलक पड़े। भैया दूज के त्योहार पर तिलक करने के लिए गुरुवार सुबह से जेल गेट पर महिलाओं का पहुंचना शुरू हो गया। त्योहार को देखते हुए जेल प्रशासन ने निर्धारित समय से पहले मिलाई शुरू कराई जो देर शाम तक जारी रही। मुलाकाती महिलाओं के लिए जेल के बाहर टेंट लगाकर उनके बैठने के साथ ही जलपान की व्यवस्था की गई। जेल गेट पर तलाशी के बाद बहनों को अं...