महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने जिला कारागार का मासिक निरीक्षण किया। दोनों आला अधिकारियों ने जेल निरीक्षण के दौरान सामान्य बैरक, महिला बैरक, पाकशाला व जेल परिसर की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। जरूरी निर्देश दिया। बंदियों की समस्यायों को सुनते हुए डीएम ने समस्याओं के निस्तारण के लिए जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए समस्या के निस्तारण के लिए कहा। उन्होंने नियमित तौर पर बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण और परीक्षण के बाद आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। एक अल्पवयस्क बंदी द्वारा जमानतदार के अभाव में रिहाई न होने की बात डीएम को बताई गई। डीएम ने न्यायालय के साथ समन्वय करते हुए बंदी के जमानत की व्यवस्था करने का नि...