महाराजगंज, जून 1 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने जिला जेल का मासिक निरीक्षण किया। जेल निरीक्षण के दौरान सामान्य बैरक, महिला बैरक, कारागार चिकित्सालय, पाकशाला व जेल परिसर आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बंदियों की समस्यायों को सुनते हुए निस्तारण के लिए जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया। बंदियों की समस्याओं को सुनते हुए डीएम ने संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए समस्या के गुणवत्तापूर्ण व नियमानुसार निस्तारण के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने बंदियों की विधिक समस्याओं के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय करते हुए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को सजायाफ्ता कैदियों को जेल मैन्युअल के अनुसार निर्धारित वर्दी में रखने के...