नई दिल्ली, जुलाई 5 -- फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग में मुनव्वर फारूकी उनके घर पहुंचे। इस दौरान फराह खान और मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस से लेकर उनकी शादी तक की तमाम बातें की हैं। फराह खान ने मुनव्वर के जेल जाने को लेकर भी बात की। इस दौरान फराह खान ने मुनव्वर फारूकी से पूछा कि क्या ज्यादा बुरा था जेल या बिग बॉस का घर? इस पर मुनव्वर फारूकी ने कहा कि जेल और बिग बॉस की तुलना भी नहीं की जा सकती।जेल ज्यादा खराब था या बिग बॉस? फराह खान मुनव्वर से पूछती हैं कि वो इतने अच्छे कैसे दिख रहे हैं। फिर फराह कहती हैं कि शादी शूट कर रही है उन्हें। इसपर मुनव्वर कहते हैं कि जिंदगी में जब सुकून हो तो नूर आ ही जाता है। इसपर फराह खान कहती हैं कि उनके ऊपर नूर ही नूर बरस रहा है। फिर मुनव्वर कहते हैं कि वो तो इतने सालों से ऐसी ही दिख रही हैं। फराह खान कहती हैं स्ट्रेस ...