पीलीभीत, जून 25 -- आपात काल लागू होने के बाद अधिवक्ता अजय कुमार को पुलिस उनके घर से पकड़ कर ले गई थी। समाजवादी तौसीफ अहमद कदीरी को भी शहर से पकड़ा गया था। देखते ही देखते पीलीभीज जिला जेल में बंदियों और कैदियों की तदायत बढ़ गई थी। इसके बाद फैसला हुआ कि कुछ लोगों को बदायूं और फतेहगढ़ जेल शिफ्ट किया जाए । प्रक्रिया शुरू हुई तो पता किय गया कि पीलीभीत से बरेली तक तो ट्रेन है पर आगे कैसे जाएंगे। मालूम हुआ कि बरेली से फरुर्खाबाद जाने के लिए ट्रेन है। पुलिसकर्मियों के साथ अधिवक्ता अजय कुमार और तौसीफ अहमद कदीरी को चार पुलिस वाले लेकर बरेली आए। यहां फरुर्खाबाद जाने वाली ट्रेन के आने में करीब छह सात घंटे का समय था। इस पर पुलिस वालों ने कहा कि तुम लोग यही बैठों हमारी राइफल का ध्यान रखना। तौसीफ और अजय से पुलिस कर्मियों ने कहा कि आपकी हमसे तो कोई दुश्म...