नई दिल्ली, जनवरी 11 -- जदयू नेता केसी त्यागी की ओर से बिहार सीएम नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग के बाद सूबे की सियासत गर्म हो गई है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार के साथ साथ अपने पिता के लिए भारत रत्न की मांग कर दी। इस बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने तंज कसा है। कहा है कि कोर्ट से सजा पर जेल जाने वाले कभी भारत रत्न के हकदार नहीं हो सकते। पटना में भाजपा नेता नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से पत्रकारों ने नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग पर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न देश का सबसे बड़ा सम्मान है। यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने देश और समाज के लिए असाधारण काम किया हो। अब ऐसे लोगों को भी भारत रत्न दिया जाएगा क्या जो घोटाले में ...