कन्नौज, जून 22 -- तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के अम्बेडकर नगर मोहल्ले में शनिवार की शाम मामूली कहासुनी के विवाद को लेकर एक दंपति द्वारा अलग-अलग जहरीला पदार्थ खाकर जान देने के मामले में प्रारम्भिक जांच पड़ताल के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि पति ने जेल जाने के भय से बाद में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी थी। एएसपी व सीओ रविवार की सुबह अम्बेडकर नगर मोहल्ले में पहुंचे। यहां पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विदित हो कि गत शनिवार को अम्बेडकर नगर मोहल्ला निवासी अरविन्द कुमार दोहरे (25) पुत्र सुरेश दोहरे ने करीब पांच बर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। शनिवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में आपस में विवाद हुआ। इसपर उसकी पत्नी शिवानी ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। हालत बिगड़ी, तो परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां से उसे कान...