कन्नौज, दिसम्बर 22 -- इंदरगढ़, संवाददाता। ईंट से वार कर मजदूर की हत्या करने के आरोपी उदयवीर का शव फंदे पर लटका मिलने के बाद लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि परिजन मामले में हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों में चर्चा है कि हत्या के आरोप में जेल जाने के डर से उदयवीर ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। यही वजह है कि वह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले तीन दिनों से फरार था। खुद को बचता न देख उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उधर परिजनों के आरोपों को देखते हुए पुलिस ने फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुला लिया है। इसके अलावा सौरिख पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पडताल में लगी है। उदयवीर का शव फंदे पर लटके मिलने की जानकारी होते ही परिजन व आसपास गांव के सैकड़ों लोग उटकापुर गांव पहुंच गए। पर...