बरेली, दिसम्बर 4 -- फतेहगंज पूर्वी। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने थाने में तहरीर देकर पड़ोस के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि युवती ने जून 2024 में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद करीब अन्य आठ लोग भी सामूहिक दुष्कर्म करने,उसका साथ देने में पुलिस ने जेल भेज दिए थे। सभी आरोपी जमानत पर छूट गए उनमें से मुख्य आरोपी विशाल बुधवार सुबह अपनी छत पर कपड़े धो रही युवती को देखकर मोबाइल से वीडियो बना रहा था और उसे देखकर अश्लील इशारे कर रहा था। जब युवती ने वीडियो बनाने के बारे में उससे बात करनी चाही तो वह भाग गया। युवती को अपने साथ अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ क...