जमशेदपुर, जनवरी 13 -- जमशेदपुर। साकची जेल चौक कार्यालय में 30 जनवरी को कुष्ठ दिवस पर जांच शिविर लगेगा। वहीं, कुष्ठ ये बचाव और स्वच्छता पर स्कूली बच्चों की लेख और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिला कुष्ठ परामर्शी पदाधिकारी डॉ. राजीव लोचन महतो ने कहा कि, लगातार जांच शिविर लगाने से कुष्ठ के नए मरीज मिल रहे हैं लेकिन पुराने मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत भी बढ़ा है। इससे स्लम बस्तियों में शिविर लगाने के साथ कुष्ठ रोग से के चिह्नित मरीजों को दवा के साथ अन्य सुविधा सरकार मुहैया करा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...