सहरसा, जुलाई 20 -- सहरसा, नगर संवाददाता। वह दिन अब दूर नहीं जब जेल के अंदर एक सूई भी लेकर जाना काफी मुश्किल होगा।जेल गेट पर हीं अंदर जाने से पहले सारे सामानों को स्कैन कर लिया जाएगा।17 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च कर सहरसा सहित कई केंद्रीय व मंडल कारा गेट पर पोटा केबिन लगाया जाएगा। जिससे प्रतिबंधित सामग्री अंदर ले जाना मुश्किल होगा। पोटा कैबिन में सीसीटीवी, बैगेज और बॉडी स्कैनर जैसी सुविधाएं होंगी।मंडल कारा में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं जेल प्रशासन के द्वारा अक्सर बंदियों की जांच और उनके कमरे की तलाशी ली जाती है।इस दौरान बंदियों के पास से अथवा इधर-उधर लावारिस स्थिति में तंबाकू, मोबाइल, गांजा सहित अन्य प्रतिबिंबित सामग्री बरामद होती रहती है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की कार्रवाई के दौरान जब जेल के अंदर आपत्तिजनक सामग्रियों की बरा...