हाथरस, अक्टूबर 9 -- सादाबाद। पन्द्रह साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाला आरोपी बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सादाबाद के विसावर में मंगलवार की शाम को पन्द्रह साल की किशोरी अपने घर से सामान लेने के लिए जा रही थी। तभी उसे साठ साल के वृद्ध ने दबोच लिया। उसे अपने घर के अंदर ले गया। वहां उसने किशोरी के साथ दुश्कर्म की कोशिश की तो उसे गांव के लोगों ने रंगेहाथों दबोच लिया।गुस्साएं ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गईऔर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर गांव में खूब हंगामा हुआ। तभी से पुलिस बल तैनात है। बुधवार को सादाबाद पुलिस ने आरोपी सत्तार खां को जेल भेज दिया है। गांव में तनाव को देख...