बागपत, अप्रैल 20 -- अमीनगर सराय। लुहारा गांव में मुजफ्फरनगर के एक गांव से दूल्हा के ना आने के कारण एक बेटी को डोली नही उठी। परिजन लगातार दूल्हे पक्ष से संपर्क करते रहे। मगर मेरिज होम की बजाय दूल्हा हवालात से होते हुए जेल पहुंच चुका था। छोटी बेटी की विदाई के बाद लडकी के परिजन मुजफ्फरनगर में पंचायत लेकर पहुंच गए। रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी में हुए खर्च को वापस लोटने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी। लुहारा गांव में दो सगी बहनों की शादी नोएडा और मुजफ्फरनगर निवासी युवकों के साथ होनी थी। तस समय पर नोएडा वाला दूल्हा तो बरात लेकर पहुंच गया मगर बडी बेटी का दूल्हा और उसके परिजन बारात पहुंचने के बाद भी नहीं आये। लडकी वालों ने उनसे सम्पर्क करने के खूब प्रयास भी किये मगर सभी के फोन बंद मिले अंत में छोटी बेटी की विदाई कर दी गई। बाद में पता चला कि...