रुद्रपुर, मई 31 -- सितारगंज। वार्ड पांच के सभासद रवि रस्तोगी के नेतृत्व में वार्डवासियों ने जेल कैंप रोड में अधूरा निर्माण पूर्ण करने की मांग की। वार्डवासियों ने कहा कि लोनिवि नाला निर्माण करा रहा है। उनके सम्पर्क मार्ग में नाला निर्माण अधूरा छोड़ने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्होंने नाला निर्माण जल्द पूरा करने की मांग की। कहा कि शहर में पानी के निकासी नालों का निर्माण किया जा रहा है। किंतु उन्हें आपस में जोड़ा नहीं जा रहा है जिस कारण वर्षा काल में उनकी गली में जल भराव हो जाएगा। महिलाओं ने चेतावनी दी गई कि यदि उनकी गली के अधूरे कार्य को पूरा नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जायेगा। यहां विमला रस्तोगी, सरोज अधिकारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...