रुद्रपुर, अगस्त 8 -- सितारगंज। सितारगंज के जेल कैम्प रोड में दोनों ओर नाली निर्माण अधूरा रहने से बरसात का पानी सड़कों पर बह रहा है। लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता सतपाल सिंह ने एसडीएम को पत्र भेजकर पूर्व में बने नाले को खोलने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस बार बारिश से सबसे अधिक प्रभावित सिडकुल रोड के लोग हैं। यहां पानी निकासी नहीं हो रही है। लम्बे समय से निर्माण कार्य अधूरे हैं। लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता सतपाल सिंह ने एसडीएम को लिखे पत्र में कहा है कि जेल कैम्प रोड के दोनों ओर नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कई स्थानों पर नाला निर्माण अतिक्रमण के कारण नहीं हो पाया है। कई स्थानों पर पानी निकासी बंद है। इससे पानी सड़कों पर बह रहा है। कहा कि पूर्व में बरसाती पानी निकासी के लिए बने नाले से पानी निका...