रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड में माडर्न जेल मैनुअल लागू करने और जेलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही को लेकर हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की। यह मामला हाईकोर्ट द्वारा लिए गए स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका और रिक्त पदों पर नियुक्ति से संबंधित याचिका से जुड़ा है। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने सरकार से पूछा कि जेल विभाग में खाली पदों पर बहाली के लिए अब तक क्या किया गया है। सरकार द्वारा कोर्ट को बताया गया कि कई पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कई पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिए हैं। कुछ अन्य पदों के लिए अधियाचना भेजने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही सभी रिक्त पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं, जेएसएससी ने कोर्ट को ब...