हजारीबाग, अक्टूबर 10 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। लोकनायक जयप्रकाश नरायण कारा में जिला प्रशासन की ओर से जांच को‌ लेकर जो अस्थाई कैंप स्थापित किया गया है। वहां तैनात दो दर्जन पुलिस कर्मियों की रातें तंबू में गुजर रही है। वहां प्रतिनियुक्त जवानों को कई मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कैम्प में जवानों को पीने के लिए पानी, बैठने और काम करने कुर्सी, टेबल, सामान सुरक्षित रखने अलमीरा और शौचालय जैसी मूलभूत समस्या बनी हुई है। बुनियादी सुविधा नहीं रहने से मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और जवान तंबू मे मच्छरों के बीच रात बिता रहे हैं। शौचालय नहीं रहने से खासकर महिला पुलिसकर्मियों को बहुत परेशानी हो रही है। महिला और पुलिस जवानों को शौचालय के लिए उधर उघर भटकना पड़ता है। जेल परिसर के बाहर जो मुलाकातियों के लिए शौचालय है। वहां पानी की सुविधा नहीं ...