लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- जिला जेल के बंदी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। करीब 15 दिन पहले ही चोरी के आरोप में उसे मितौली पुलिस ने जेल भेजा था। जेल प्रशासन के अनुसार उसे पैरालाइसिस का अटैक पड़ा था। जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया ने बताया कि 15 दिन पहले मितौली पुलिस ने 42 वर्षीय सोनू पुत्र मंगूलाल को चोरी के आरोप में जेल भेजा था। जेल में अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। उसको जेल अस्पताल ले जाया गया। फिर उसको जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के बाद उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया। जेल प्रशासन के अनुसार बंदी को पैरालाइसिस का अटैक पड़ा था। इलाज के बाद भी उसे आराम नहीं मिल रहा था। उसकी बीमारी की सूचना उसे घर वालों को दी गई थी। गुरुवार को इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...