खगडि़या, फरवरी 27 -- खगड़िया। विधि संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खगड़िया के सचिव राकेश मणि तिवारी द्वारा गत 22 फरवरी को जिला जेल खगड़िया का औचक निरीक्षण किया गया। प्राधिकरण के सचिव श्री राकेश मणि तिवारी द्वारा जेल की साफ सफाई, स्वच्छता, बैरक की स्थिति, भोजन की गुणवत्ता और जेल में संसीमित बंदियों को नि:शुल्क कनूनी सहायता आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला जेल के पुरुष वार्ड, हॉस्पिटल वार्ड,सेल, लीगल एड क्लिनिक आदि का निरीक्षण किया गया और जेल में संसीमित बंदियों से उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की गई एवं ऐसे बंदी जिनको कानूनी सहायता की आवश्यकता है इसकी भी जानकारी ली गई। साथ ही जेल परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार बंदियों के शिकायत निवारण के लिए शि...