आजमगढ़, अक्टूबर 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला कारागार के खाते से 52.85 लाख की धोखाधड़ी के मामले में डीआईजी जेल की जांच रिपोर्ट के बाद शासन ने जेल अधीक्षक आदित्य कुमार को निलंबित कर दिया है। जेलर आरएन गौतम को अधीक्षक का चार्ज दिया गया है। दहेज हत्या के आरोप में सजा काट रहे बंदी रामजीत यादव उर्फ संजय निवासी जमुआ शाहगढ़ थाना बिलरियागंज और हत्या के आरोप में सजा काट रहा शिवशंकर यादव निवासी चकमेउआं थाना रानी की सराय को जेल के लेखा कार्यालय में वरिष्ठ सहायक मुशीर अहमद के साथ काम पर लगाया गया था। दोनों बंदियों ने वरिष्ठ सहायक मुशीर अहमद और जेल चौकीदार अवधेश कुमार पांडेय की मिलीभगत से जेल के अधीक्षक नाम से संचालित होने वाले जेल के खाते की चेकबुक चोरी कर ली। जेल से छूटने के बाद 17 माह में धीरे-धीरे कर 25 बार में जेल के खाते से 52.85 लाख रुपये निकाल लि...